वेबसाइट या ब्लॉग को चलाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है। हर दिन वेबसाइट का मालिक कंटेंट बनाने में, लिंक और ट्राफिक जुटाने में बहुत प्रयास करता हूं ताकि उसकी वेबसाइट सफल बने। यह एक गाइड है – ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के 17 तरीके !
आप भी एक वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक है तो आपके काम को गति देने के लिए हम आपको कुछ Chrome extensions बताने वाले हैं।
Chrome सबसे लोकप्रिय browser है। क्योंकि इसकी गति, क्लीन डिजाइन के साथ chrome extension की मदद से यूजर का अनुभव अच्छा बनता है।
Chrome extension तो बहुत है लेकिन आज हम आपके साथ content writing और Blogging में यूज होने वाले सबसे सर्वोत्तम और लोकप्रिय extension को ही शेयर करेंगे।
Table of Contents
1. Grammarly
हमेशा बेहतर यही होता है कि content को ब्लॉग पर पब्लिश करने से पहले अपने व्याकरण और स्पेलिंग की गलतियों को सुधारा जाए।
क्योंकि व्याकरण की गलतियां आपके पाठकों को निराश कर सकती है।
लेकिन आपको भी पता है कि कंटेंट में से व्याकरण की गलतियों को हाथ से सुधारना कितना मुश्किल है।
लेकिन आपको फिर भी सभी गलतियों को सुधारना होता है। इसलिए हम आपको Grammarly Chrome extension का उपयोग करने को कहेंगे।

यह content के अंदर की सभी व्याकरण गलतियों को लाल लाइन से दिखाता है।
इन गलतियों का सही जवाब भी Grammarly के द्वारा दिखाया जाता है। उसके बाद उसे आप आसानी से ठीक कर सकते हैं।
2. MozBar
आपने कभीभी SEO को सीखने का ट्राई किया है तो आपको MozBar जरूर पता होगा।
MozBar को Moz कंपनीने बनाया है। यह एक फ्री टूल है जो आपको SEO के सबसे महत्वपूर्ण आंकड़ों को दिखाता है।
जैसे कि domain authority और page authority

MozBar आपका बहुत समय बचा सकता है क्योंकि यह अपने आंकड़े Google search result में ही दिखाता है।
जब आप गूगल में किसी keyword को सर्च करोगे तो result के नीचे ही MozBar की पट्टी दिखेगी।
जिसमें आपको उस वेबसाइट का DA और PA दिखता है।
इसलिए मुझे लगता है कि हर ब्लॉगर को MozBar Chrome extension जरूरी यूज़ करना चाहिए।
3. Keyword Everywhere
आप एक ब्लॉगर है तो यह extension आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है।
Keyword everywhere यह गूगल का Chrome extension है। जो आपको अपने niche के सर्वोत्तम keyboard ढूंढने में मदद करता है।

इस extension में आप keyword के साथ और भी मैट्रिक्स देख सकते हो जैसे कि – keyword volume, CPC और उस keyword पर कितनी स्पर्धा है।
यह tool सिर्फ गूगल काही data नहीं दिखाता बल्कि यह और भी website का data दिखाता है। जिसमें
- Google trends
- YouTube
- Ubersuggest
- Answerthepublic
- Amazon
- Bing
यदि आप किसी फ्री keyword research tool को ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको इस टूल को यूज करने की सलाह दूंगा
4. Screely
आप Screenshot की बात करेंगे तो Screely सर्वोत्तम Chrome extension है।
अपने blog के लिए सर्वोत्तम screenshot बनाने के लिए आपको यहां पर बहुत सारे features मिलेंगे। जिसकी मदद से आप अपने screenshot को जितना चाहे उतना सुंदर बना सकते हो।
मैं प्रोफेशनल screenshot निकालने के लिए और उसे edit करने के लिए screely काही उपयोग करता हूं।

Screely से screenshot निकालने के लिए आपको बस उसके icon पर click करना है और स्क्रीनशॉट निकालना है।
5. Colourpick Eyedropper
इस extension की मदद से आप किसी भी colour का hex code ढूंढ सकते हो।
जब हम अपने page को design करते हैं तो Colours पर जरूर ध्यान देते हैं।

हम किसी colour का अपने page design में उपयोग करना चाहते हैं। तो हमको उस colour का hex code पता होना चाहिए।
और यह extension वही काम करता है। यह इमेज से भी hex code दिखाता है।
मतलब आपको किसी वेबसाइट में किसी इमेज के उपर का कलर पसंद आता है और उसे आप अपने पेज में यूज़ करना चाहते हैं तो इस extension की मदद से आप कर सकते हो।
6. Similar web
Similar web यह analytics tool है जो किसी भी वेबसाइट की संपूर्ण जानकारी देता है।

जिसमें यह उस वेबसाइट पर हर महीने कितना ट्रैफिक आ रहा है यह दिखाता है और
- उस वेबसाइट का ट्राफिक स्त्रोत
- उस वेबसाइट के top ranking keyword
- कहांसे ज्यादा social traffic आ रहा है।
- उस वेबसाइट के प्रतियोगी (competitor) website भी दिखाता है।
मुझे लगता है कि यह एक competitor को विश्लेषण(analysis) करने का एक free tool है। जिसका मैं भी उपयोग करता हूं।
आप एक ब्लॉगर है तो यह tool आपको जरूर यूज़ करना चाहिए।
7. Font finder
हम सब landing page को बेहतर बनाने के लिए उसमें सर्वोत्तम font का उपयोग करना चाहते हैं।
लेकिन आपको यह सर्वोत्तम और बेहतरीन font कहां से मिलेंगे?
इसके लिए आप जब भी किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं और वहां पर आपको कोई font पसंद आता है तो उसे अपने website में यूज करने के लिए आपको उस font का नाम पता होना जरूरी है।
ऐसे में font finder आपकी मदद करता है।

आपको किसी font का नाम जानने के लिए पहले font finder icon पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको जिस word या text का font जानना है उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको वहांपर उस font का नाम तो दिखेगा लेकिन साथ ही font-weight, font-size और बहुत कुछ दिखेगा।
8. Lastpass Chrome extension
आप एक ऐसे इंसान है जो अपने password को हमेशा भूलता है तो यह extension बिल्कुल आपके लिए है।
Lastpass tool आपके सभी password को manage करता है। जो आपको अपने सभी account में login करना आसान बनाता है।

जब भी आप किसी website में sign up करते हैं तो यह tool आपके उस password को ध्यान में रखता है जिसे आपने उस website में डाला था।
आप एक ब्लॉगर है और आप अपने password को कभी नहीं भूलना चाहते हैं तो आपको lastpass Chrome extension का उपयोग करना चाहिए।
जो आपके सभी password को manage करेगा।
9. Page analytics (by Google)
आप अपने वेबसाइट के किसीभी single page का analytics data देखना चाहते है तो आप यह tool यूज कर सकते हो।
इस tool की मदद से आप अपने website के किसी भी पेज का सही Google analytics report देख सकते हो।

यह उसमें page views भी दिखाता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने Google analytics के account को इस extension से जोड़ना होगा।
आप single page का analytics देखना चाहते हैं तो आप इस extension को जरूर यूज़ करो।
आखिर में…
हमने बताए हुए सभी tool को आप फ्री में यूज कर सकते हो। यह आपके काम की गति को जरूर बढ़ाएंगे।
मुझे उम्मीद है कि हमने बताये हुए extentions आपको जरूर मदद करेंगे। इसलिए हम आपको इसे आज से ही यूज करने की सलाह देते हैं।
आप किसी और Chrome extension को जोड़ना चाहते हैं तो उसे comment box में जरूर लिखो।