
Table of Contents
Sitemap क्या है?
Sitemap एक ऐसी file है जहां पर आप अपने site की videos, pages और text की जानकारी रखते हो. Google जैसे search engine आपके site को sitemap की मदद से ज्यादा अच्छे से Crawl कर पाते हैं.
Sitemap क्यों जरूरी है
Google, Bing और Yahoo जैसे सर्च इंजन आपके site को sitemap की मदद से बेहतर crawl कर पाते हैं और site के सभी pages को find कर पाते हैं.
Google ने कहा है –
यदि आपके site में अच्छी Internal linking करी गई है तो Google के crawlers आपके site के सभी pages को find कर पाते हैं.
मतलब Google का कहना यह है कि आपको वैसे तो sitemap की जरूरत नहीं है.
लेकिन आपकी site नई है तो site के लिए sitemap जरूर बनाना चाहिए क्योंकि नई site में ज्यादा linking नहीं होती है. ऐसे में Google के crawlers आपके site के सभी pages तक नहीं पहुंच पाते इसलिए आपको sitemap की मदद से Google crawlers की मदद करना है.
Blogger के लिए sitemap कैसे बनाये
दोस्त यदि आपका ब्लॉग blogger पर है तो आप इसे अच्छे से पढ़े और अपने ब्लॉग के लिए sitemap बनाए.
Sitemap बनाने से पहले यह जानलो
- आपकी site Google search console में submit होनी जरूरी है.
- आपके site पर पहले से कुछ pages और posts publish होने जरूरी है.
तो चलिए आगे जानते हैं,
Step 1 – Google Search में Blogger Sitemap सर्च करो.
आपको Google search में जाकर blogger sitemap को सर्च करना है और जो पहली site (labnol) है उस पर क्लिक करना है.
Step 2 – Site का URL डालो.
आपको अपने site का URL copy करना है और इस website में आकर sitemap वाले box में paste करना है. और generate पर क्लिक करना है.

Step 3 – Generate हुए sitemap code को copy करो.
Generate पर क्लिक करने के बाद आपके सामने sitemap का code generate होगा उसे copy करो.

Step 4 – Blogger के dashboard में जावो.
Blogger के dashboard में setting पर क्लिक करो और crawlers and indexing section पर जावो.

उस section में आपको enable custom robots.txt के बटन को on करना है.
Custom robots.txt पर क्लिक करो. नया pop-up खुलेगा. उसमें आपको वह copy किया हुआ sitemap code को paste करना है और save करना है. (box में पहलेसे मौजूद सभी code को पहले delete करो.)

फिर आप enable custom robots header tag को on करो.
Home page tags के उपर क्लिक करके all और noodp को on करो और बाकी सभीको off रखो. और save करो.
Archive and search page tags में noindex और noodp को on करो और बाकी सभी को off रखो. और save करो.
Post and page tags में all और noodp को on करो और बाकी सभी को off रखो. और save करो.
Step 5 – Google Search Console के Dashboard में जावो
आपको Google search console के dashboard में जाना है और sitemap पर क्लिक करना है.

फिर आपको नीचे वाली इमेज में जो सेक्शन दिख रहा है उसमें आगे सिर्फ आपको sitemap.xml टाइप करना है. और submit पर क्लिक करना है.

Submit करने के बाद आपको नीचे success करके दिखाई देगा.

success वाली लाइन पर आप क्लिक करोगे तो आपको नये page में sitemap index processed successfully दिखाई देगा.

यह पर आपका अपने site के लिए sitemap बनाने का काम हो गया.
आखिर में …
दोस्त मुझे उम्मीद है की आपको Blogger के लिए Sitemap कैसे बनाये समज आया होगा. लेकिन आपको कोई प्रॉब्लम है तो comment में जरुर पूछिये. मई उसका जवाब देनेकी कोशिश करूँगा.
आप ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे site को visit करते रहो.और आपको यह आर्टिकल दिल से पसंद आया है तो इसे सोशल मिडिया पर शेयर करो.