
आज के पोस्ट में हम ब्लॉग में Label add करना सीखेंगे. क्युकी इसकी मदद से यूजर समज सकते है की कोनसी पोस्ट कोनसे categary की है. और यूजर किसी Particular categary की सभी पोस्ट देखना चाहते है, तो यह भी Label की मदद से संभव है.
label की मदद से आपके ब्लॉग का Structure सुधरता है.
इसलिए आज हम ब्लॉगर में label कैसे बनाये यह जानेंगे
Blog में label क्या है?
Label की मदद से post की category दिखाई जाती है. मतलब आपकी post किस category में है यह label से पता चलता है.
उदाहरण – मान लीजिए आपने अपने ब्लॉग में 3 labels लगाए हैं.
- Blogging
- SEO
- WordPress
जब यूज़र आपके WordPress नाम के label पर क्लिक करेगा तो उसे वह सभी posts दिखेंगी जिसमें आपने wordpress label यूज़ किया था.
इस तरह से आप अपने posts को अलग-अलग कैटेगरी में रख सकते हो. जिससे यूजर और सर्च इंजन दोनों को आपके पोस्ट ढूंढने में आसानी होगी.
Blogger के blog में labels widget कैसे add करें
आप label widget की मदद से सभी labels को एक section में दिखा सकते हो. इसके लिए आपको blog में label widget को add करना होगा.
तो चलिए सीखते हैं.
Step 1 – आपको अपने blogger dashboard में login करना है.
Step 2 – आपको layout पर क्लिक करना है.

Step 3 – जहांपर भी आप label widget add करना चाहते हो वहां पर add a gadget पर क्लिक करें.

Step 4 – आपके सामने नया pop-up खुलेगा. इसमें आपको labels widget पर क्लिक करना है.

Step 5 – फिर से आपके सामने नया pop-up खुलेगा जिसमें आपको हमने image में दिखाए हुए तरीके से set करना है और save करना है.

Step 6 – आपको layout को भी save करना है. अब आप का label widget ब्लॉग में दिखाई देगा.
Post में labels कैसे लगाते हैं?
यूजर label की मदद से आसानी से category वाईज पोस्ट पड़ सकता है. इसके लिए आपको हर पोस्ट को label लगाने चाहिए.
तो चलिए जानते हैं की आखिर post को label कैसे लगाते हैं.
यह बहुत आसान है. जहां पर आप पोस्ट लिखते हो उसके साइड में ही आपको सबसे उपर labels लगाने का ऑप्शन मिलेगा.

जहां आपको अपने पहले से यूज किए हुए labels दिखेंगे.
चाहे तो आप उन्हीं labels को यूज कर सकते हो या फिर कोई नया label add कर सकते हो. Label add करने के बाद आपको क्वामा जरूर देना है.
आपको ध्यान रखना है कि पोस्ट के रिलेटेड labels का ही उपयोग करना है. 3 वर्ड से बडा label नहीं होन चाहिए और एक पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा दो-तीन ही labels का उपयोग करना है.
Post में लगाए हुए labels पोस्ट के नीचे दिखाई देते हैं.
आखिर में …
मैंने आपको आसानीसे समजाने की कोशिश की है, तो दोस्त मुझे उम्मीद है की आपको Blogger Me Label Kaise Banaye यह Past समज में आया होगी.
यदि आपको इस पोस्ट के बारेमे कोई परेशानी है तो कमेंट में जरुर पुछिये. मै उसका जवाब जरुर दूंगा.
blogging से जुडी कोईभी जानकारी जानने के लिए हमारे blog को visit करते रहो.
यह भी पढो – ब्लॉगर में पेज कैसे बनाये?