
दोस्त यदि आप एक नए blogger हो या blogger पर पहली बार blog बना रहे हो तो मैं आपको बता दूंगी की ब्लॉगर के blog में pages बनाना बहुत आसान है.
ऐसे में आप भी blog में pages add करना चाहते हो तो इससे आपके ब्लॉग को जरूर फायदा मिलेगा.
तो चलिए सिखते हैं कि blog में page कैसे बनाये लेकिन इसके पहले मैं आपको pages से जुड़ी अन्य जानकारी भी बताऊंगा जो आपको जानने बहुत जरूरी है.
Blog में Pages लगाना क्यों जरूरी है
यदि आप blog में contact us, privacy policy, about us और terms and condition जैसे pages लगाते हैं तो user आपके blog पर भरोसा करता है. इसके अलावा आप अन्य pages भी बना सकते हो.
यदि आप Blog के लिए Google AdSense का approval पाना चाहते हो तो भी आपके blog में यह pages होने जरूरी है.
नहीं तो google आपको approval नहीं देगा.
तो दोस्त आपके blog पर AdSense approval नहीं मिलेगा तो आपको blog से पैसे कमाना मुश्किल होगा.
इससे आपको पता चला होगा कि blog में pages लगाना कितना जरूरी है.
Blogger के Blog में Pages कैसे बनाये
Step 1 – आपको blogger में log in करके blogger के homepage पर आना है.

Step 2 – फिर आपको dashboard में Pages पर क्लिक करना है.

Step 3 – आपके सामने नया interface open होगा यहां पर आपको उपर page का title और नीचे content लिखने का option मिलेगा. इसके बाद आपको publish पर क्लिक करना है.
दोस्त यहापर आपने सफलता पूर्वक पेज बनाया है. इसके तरह आप और भी pages बना सकते हो.
लेकिन आप यह pages ब्लॉग में कहा दिखाओगे इसके लिए आपको आगे पढना है.
Blog में जहां चाहे वहां पर Pages कैसे दिखाएं
Step 1 – dashboard में layout पर क्लिक करो.

Step 2 – layout में आप जहां चाहे वहां पर मतलब header, footer और sidebar में pages दिखाने के लिए वहां के Add a Gadget पर क्लिक करो.

Step 3 – इसके बाद आपके सामने नया pop-up खुलेगा. जिसने आपको pages पर क्लिक करना है.

Step 4 – फिर से आपके सामने नया pop-up खुलेगा. वहां से आप pages की Arrangement करो और save पर क्लिक करो.
आपने अपने Blog में सफलतापूर्वक page add कर दिया है.
आखिर में …
दोस्त यदि आपको blogger में pages कैसे बनाये यह जानकारी valuable लगी हो तो इसे अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरुर share करो.
इसके अलावा ब्लॉग्गिंग से जुडी किसीभी जानकारी के लिए skillohindi को visit करते रहो.