आप जानना चाहते है की Blog Ke Liye Logo Kaise Banaye तो इसका मतलब आपने हालही में नया ब्लॉग बनाया है. इस बात पर मैं आपका ब्लॉगिंग में वेलकम करता हू और आगे बढ़ता हू.
जैसे की आपको भी पता है हर कोई Logo बनाने के लिए Adobe Photoshop, Corel Draw जैसे कठिन software का उपयोग नहीं कर सकता.
क्योकि इसके लिए आपके पास Professional Skill होना जरुरी है. जो हर कोई सीख नहीं सकता.
लेकिन आपको बिलकुल भी टेंशन लेनेकी जरुरत नहीं है क्योकि मार्केट में बहुत से ऐसे भी tool है जहासे आप आसानी से और फ्री में अपने ब्लॉग के लिए Logo बना सकते हो.
मैं आपको सबसे आसन tool से Logo बनाना सिखाऊंगा. इसे पढ़ने के बाद आपभी खुदसे अपने ब्लॉग पर logo बना पाओगे.
मैं आपको The hoth का टूल logo maker से फ्री में logo बनाने को सीखाने वाला हू. तो चलिए सुरु करते है.
The HOTH के ऑनलाइन टूल logo maker का इंटरफ़ेस समजते है

Add Text – यहापर क्लिक करके आप logo बनाने के लिए text लिख सकते हो.
Add Symbol – यहासे आप logo में symbol add कर सकते हो. यहापर हर category का symbol मोजूद है.
Add Shape – यहापर क्लिक करके आप logo में कोनसा भी shape add कर सकते हो.
Business Cards – यहापर क्लिक करके आप देख सकते हो की आपका logo बिज़नस कार्ड पे कैसा दिखेगा.
Upload image – यहासे आप बाहर से अपनी इमेज यहापर अपलोड कर सकते हो.
Undo – आपने logo बनाते समय कोई गलती की तो आप इसे दबाकर पीछे जा सकते हो.
Redo – इसपर क्लिक करके आप logo बनाने के प्रोसेस में आगे जा सकते हो.
BG Color – यहासे आप logo का background color बदल सकते हो.
New – यहापर क्लिक करके आप नया logo बनाना सुरु कर सकते हो.
Preview – यहापर क्लिक करके आप देख सकते हो की आपका logo t-shirt, mobile, cup, और card पर कैसे दिखेगा.
Save & Download – यहासे आप logo को save और download कर सकते हो.
आसन स्टेप में Blog Ke Liye Logo Kaise Banaye
यहापर मैं आपको एक शानदार logo बनाकर दिखाऊंगा जिससे आपको समाज आएगा की यहापर कितने आसानी से logo बनाया जा सकता है और कितना बेहतरीन बनाया जा सकता है.
मैं यहापर skillohindi.in का logo बनाने वाला हू.
इसके पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना है. जिसके लिंक है
Step 1 – Add text पर क्लिक करके मैं Skillohindi type करता हू.
Step 2 – मैंने skillohindi का color और font style बदला.

Step 3 – इस स्टेप में मैंने SKILLOHINDI से S, O, I को हटाकर उसके जगह पर symbol का उपयोग किया. यह symbol मैंने add symbol -> letters में जाकर उठाये है. और साथ ही दुबारा text का color बदला. आप निचे देख सकते हो को अब logo कैसा दिख था है.

Step 4 – हमारा logo बन चूका है. अब इसे download करने के लिए ऊपर save & download बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने निचे के जैसा Pop-up खुलेगा. जिसमे आपको अपनी Email id डालना है और save & continue पर क्लिक करना है. आगे आपको एक लिंक मिलेगी जिसे save करके रखो यदि आपको इसी logo में कोई change करना है तो आप इस लिंक से कर सकते हो.
आपका logo आपके Email id पर आएगा जिसे download कर सकते हो. और अपने ब्लॉग में लगा सकते हो.

आखिर में
मुझे उम्मीद है की अब इस tool से आप अपने ब्लॉग के लिए खुद ही बड़े आसानी से logo बना पाओगे.
आप यहासे जैसा चाहे जैसा logo बना सकते हो.
मुझे comment में जरुर बताओ की आपको यह tool कैसा लगा और आप कोनसा tool यूज़ करते हो?
यदि आप Canva से ब्लॉग के लिए Image कैसे बनाये यह जानना चाहते हो तो आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते हो.