ज्यादातर नए blogger अपने blog description पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. लेकिन उन्हें पता नहीं कि इसकी मदद से वह अपने blog की पहचान करा सकते हैं.
(Meta Description) Blog Description क्या है – SERP (Search Engine Results Page) में आपके होम पेज के link और Title के नीचे जो 2-4 वाक्य का Text दिखता है उसे Blog या blog post Description ( Meta Description or meta tag ) कहते हैं.
यदि आपका पोस्ट SERP में पहले पेज पर Rank हुआ है, तो आपके पोस्ट के साथ गूगल पहले पेज पर 10 रिजल्ट दिखाता है.
ऐसे में सबसे ज्यादा लोग आपके ही रिजल्ट पर क्लिक क्यों करेंगे?
तो इसके लिए आपको अपने Blog Post description को प्रभावी तरीके से लिखना जरूरी है.
Blogs के लिए description दो प्रकार के होते है.
- Blog Description – SERP में आपके homepage Title और URL के नीचे शाॅर्ट सारांश होता है जो ब्लॉग के बारे में बताता है उसे Blog Description कहते हैं.
- Blog post description – SERP में आपके ब्लॉग पोस्ट title और URL के नीचे शाॅर्ट सारांश होता है जो पोस्ट के बारे में बताता है उसे Blog Post Description कहते हैं.
ज्यादातर आर्टिकल सिर्फ इसलिए rank नहीं हो पाते क्योंकि वह अपने blog post description पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते.
मुझपर भरोसा करो,
यदि आपने blog post description लिखने में महारत हासिल की तो आपके blog का traffic बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा.
यहा एक गाईड है – ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के 17 तरीके (2021 में)
Table of Contents
Blog description कैसे लिखें – blog description in Hindi
आप blog post description को जिस तरह से लिखते हैं. बिल्कुल उसी तरह से ही blog description को अपने homepage के लिए लिखना होता है.
तो चलिए अब जान लेते हैं कि WordPress मे blog description को कैसे लिखते हैं.

यदि आप Rank Math plugin का use करते हैं तो आपको वहां पर ऑप्शन मिलता है. उसकी मदद से आप blog description को आसानी से लिख सकते हो.(उपर देखकर समज सकते हो)
ब्लॉग के Description में क्या लिखे?
आपके blog description में अपने blog के बारे में लिखना होता है. मतलब आपका ब्लॉग किस विषय पर है. जब भी कोई यूजर आपके blog के homepage को SERP में देखता है तो उसे homepage link और title के नीचे आपके ब्लॉग की description दिखती है.
इसकी मदद से यूजर आपके ब्लॉग के बारे में जान सकता है, और फैसला करता है कि उसे आपके ब्लॉग पर जाना है या नहीं.
यूजर को प्रभावित करने के लिए आपको एक दिलचस्प description लिखना जरूरी है.
प्रभावी Blog Description लिखने के लिए उपयोगी टिप्स
- Website के बारे में लिखो.
- Blog के स्पेशलिटी और विशेषता के बारे में लिखो.
- आपकी विशेषज्ञता के बारे में लिखें.
- Blog टॉपिक के रिलेटेड keyword लिखो.
- ऐसा Description लिखो कि जो भी पढ़े उसकी आंखें चमक जाए.
तो चलिए अब कुछ प्रभावी और दिलचस्प blog description के उदाहरण देखते हैं.
Blog Description Examples
विलक्षण blog description को लिखने के लिए हम कुछ उदाहरण दिखा रहे हैं जिनकी मदद से आपको समझ आएगा की एक बेहतर blog description कैसे लिखते हैं.
a. Hindi.sportskeeda.com

खास क्यों है – यदि आप ध्यान से देखोगे तो आप जन पाओगे की इस Description में सुरुवात में ही Website का नाम आया है. साथ ही आगे न्यूज़ को ध्यान में रखते हुवे अलग-अलग keyword जैसे की समाचार, न्यूज़, लाइव अपडेट का use किया गया है. और Description को छोटा और simple लिखा है.
b. Hindi.Pratilipi.com

खास क्यों है – इस Blog में कहानिया है इसलिए इसमें उसके रिलेटेड Keyword का उपयोग किया है साथ ही कुछ खुबसूरत शब्दोका उपयोग भी किया है. जैसे की प्रेम और खुबसूरत.
c. Shoutmehindi.com

खास क्यों है – यह एक लोकप्रिय Blog है इसलिए इसमे उन्होंने पहले ही अपना Brand नाम का उपयोग किया है. साथ ही Pro-Blogger और Serious blogger इन दो keyword और प्रभावी word का उपयोग किया है.
d. hi.quora.com

खास क्यों है – यह एक बहुत ही लोकप्रिय Blog है इसलिए इसमे उन्होंने पहले ही अपना Brand नाम का उपयोग किया है और साथ ही प्रभावी line का उपयोग करते हुए website के बारेमे बताया है.
इन blog description की मदद से आप को idea आया होगा कि एक प्रभावी और दिलचस्प blog description कैसे लिखना है.
Blog Post Description कैसे लिखते हैं
Blog post description को लिखना बहुत आसान है और अब आपभी इसे प्रभावी तरीके से लिखने में जल्द ही अच्छे बनोगे.
कैसे?
यदि आप WordPress यूज कर रहे हो. तो आपको blog post discription को लिखने के लिए Rank Math plugin का यूज करना चाहिए.
क्योंकि इसकी मदद से आपको समझ आएगा कि आपका blog post description कितना प्रभावी है.
चलिए देखते हैं WordPress में rank math की मदद से blog post description कैसे लिखते हैं.

आप ऊपर Screenshot में देख सकते हो की आपको ब्लॉग Description कहा लिखना है. यहां से आपको पूरी तरह से पता चलेगा कि आपका description कितना अच्छा है और कितना प्रभावी है.
आगे पढ़ते रहो,
Blog Post Description क्यों जरूरी है.
गूगल सर्च इंजन में 10 result दिखाता है ऐसे में सबसे ज्यादा क्लिक पाना है और ब्लॉग पोस्ट का CTR (Click through rate) बढ़ाना है तो blog post description सबसे अहम है.
Blog post description लिखने के टिप्स
- 160 Characters – आपको blog post description सिर्फ 160 characters के अंदर लिखना है.
- Focus Keyword – Description के शुरुआत में focus keyword यूज़ करो.
- LSI Keyword – LSI (list semantic index) keyword का उपयोग नैसर्गिक तरीके से करो.
- जरुरी शब्द – मैं और आप जैसे शब्दों का उपयोग करो.
जरूरी टिप्स – आपको description में focus keyword एक से ज्यादा बार यूज़ नहीं करना चाहिए.
सतर्क – जो जानकारी आप blog post description में देते हो. उसी के ही संबंध में आपका कंटेंट होना जरूरी है.
Blogger में Blog Description कैसे लिखें
मैंने ऊपर बताएं वह बातों से आपको समझ आया होगा कि हर blogger को description पर ध्यान देना जरूरी है.
यदि आप blogger पर ब्लॉग चलाते हैं और आपको blog description लिखने में दिक्कत आ रही है तो आप नीचे का मार्गदर्शन पढ़ सकते हैं.

Blogger पर Blog Description ऐसे लिखें
- Blogger के dashboard में जाओ और setting पर क्लिक करो.
- Setting में search preference पर क्लिक करो.
- Meta tags (description) पर क्लिक करके उसमें Icon करो.
- अपने blog का description लिखो.
अब आपको समझ आया होगा कि blogger में blog description को कैसे लिखते हैं.
Blog Description के संबंध में FAQs
Q. Blog Description me Kya Likhe ?
आप अपने Blog Description में आपके ब्लॉग के बारे में शार्ट सारांश लिखते हो. जैसे कि ब्लॉग का टॉपिक , ब्लाग की विशेषता और ब्लॉग के संबंध में कीवर्ड लिख सकते हो.
Q. Blog Post Description (Meta Description) को SEO के लिए कितने Characters में लिखे ?
Blog Post Description को google के अनुसार SEO के लिए 160 Character के अन्दर लिखना चाहिए.
आखरी में …
उम्मीद है की आपको हमारा Blog Description क्या है और कैसे लिखे यह पोस्ट समज आया होगा.
दोस्तों अब यह आपके उपर है की आपको इसे आपके ब्लॉग पर लागू करना है या नहीं. यदि आप गंभीरता से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको इसे जरुर अपने ब्लॉग पर लागू करना चाहिए.
आपने Description के बारे में जाना है, तो आपको [Meta] Title tag क्या होता है और इसे SEO Friendly कैसे लिखे? यह भी जरुर जानना चाहिए. जो आपके Ranking में सबसे जरुरी है.
मैं आपसे निवेदन करता हू की यदि आपको यह पोस्ट उपयोगी लगा हो तो इसे Social Media पर जरुर शेयर करो.
Sir blog description serp me kyoon show nhi hota h please bataiye
Blog Description सिर्फ home page title के निचे दिखता है. और आपका भी दिखेगा. यदि आपका ब्लॉग नया है तो नहीं भी दिख सकता लेकिन जैसे ही आपका ब्लॉग पुराना हो जायेगा ब्लॉग description दिखेगा. नया ब्लॉग का URL search करने के बाद आप डायरेक्ट वेबसाइट/ब्लॉग पर जाते है लेकिन आपका ब्लॉग पुराना होने पर यह URL SERP रैंक होगा और blog description दिखने लगेगा.
thanks Ritesh
Google Search me jab Article index hota hai to Search Result me Date bhi show karta hai ki kis date ko Article Publish kiya gaya hai. Kya ye Postive signal hai ya isko Remove karna chahiye
mujhe lagata hai date ko rakhana ek positive sign hai kyuki user ko fresh content chahiye to use date se pata chalega. aaur vah aapke result par click karega.